इंडियन न्यूज़ 20 की टीम ने की देश की बेटी की मदद। पिता को दिया बेटी की शादी के जरूरत का सामान और की आर्थिक सहायता।इंडियन न्यूज 20 की टीम को पता चला की एक गरीब परिवार में खुशियां आ रही है एक पिता की बेटी की शादी है लेकिन उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के कारण उनका परिवार काफी परेशान था जिससे वो शादी के जरूरी इंतजाम नहीं का पा रहे थे ।

जैसे ही इंडियन न्यूज 20 की टीम को यह बात पता चली पूरी टीम उनके घर पहुंची और लड़की को कुछ उपहार दिए और उसके पिता की आर्थिक सहायता की जिससे उनकी परेशानी कुछ कम हो सके और वो अपनी बेटी की शादी खुशी खुशी कर सके जिससे इंडियन न्यूज 20 के टीम को भी बहुत संतुष्टि मिली। जिसके बाद लड़की के पिता ने आंख में खुशी के आंसू भरकर इंडियन न्यूज 20 की पूरी टीम को दुआएं दीं और लड़की ने धन्यवाद किया और घर वालो ने टीम को खाना खिलाकर बहुत सम्मान दिया।किसी ने सच ही कहा है “गरीब का घर चाहे छोटा क्यू ना हो दिल बहुत बड़ा होता है।”