इंडियन न्यूज़ 20 की खास अपील आम जनता से क्या आप हमारा साथ देंगे.
आपका एक कदम बचा सकता है गरीब की जान
आइए हम सब मिलकर करते हैं गरीब की मदद
हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए।
अगर हम नए कपड़े नहीं दे सकते कम से कम अपने बच्चे के पुराने एवं जो कपड़े छोटे हो गए हैं उसे गरीब को देकर उनकी मदद करने का कार्य करें. यह काम आप नहीं कर सकते तो आप हमारी टीम से संपर्क करें हम वह कपड़ा ला कर गरीब में वितरण करेंगे.
सर्दी आने से पहले गरीब परिवार के लोगों की हालत खराब ना हो उनकी मदद कर दे, तो ऐसे में सड़कों पर और झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी.
इसी गरीब के दर्द को समझते हुए इंडियन न्यूज़ 20 टीम ने यह कार्य करने का फैसला लिया क्या आप साथ देंगे.
संपन्न लोगों के घरों से उनके पुराने गर्म कपड़े इकट्ठे करेंगे और गरीबों में बांटने का काम किया जाएगा। यह सराहनीय कदम है। हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए।
इंडियन न्यूज़ 20 कि टीम आपसे अपील करती है शहर एवं गांव के लोगों से किया है जो लोग अपने या अपने बच्चे का गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास की झोपडिय़ों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इस स्थिति में शहर में अधिक गरीब लोग ऐसे हैं जो बिना गर्म कपड़ों के रहेंगे। इस स्थिति को देखते हुए हमारी इंडियन न्यूज़ 20 ने निर्णय लिया कि हम लोग आर्थिकरूप से संपन्न लोगों के घर-घर जाकर उनके पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंदों को बांटने के लिए एकत्रित करेंगे। इसके अलावा संस्था की सभी रिपोर्टर ने अपने खर्च में कटौती करते हुए आपस में कुछ रुपए का कलेक्शन किया। जिससे उन्होंने बाजार से बांटने के लिए कंबल, चादर और शाॅल खरीद सके और हम लोग गरीब, असहाय लोगों की सहायता कर सके.
Note:- अगर आप पुराने कपड़े हमारे जनसंपर्क कार्यालय में भेजना चाहते हैं तो स्वयं भेज दें अन्यथा हमसे संपर्क करें हमारी टीम जाकर आपके घर से कपड़ा लेकर आएगी.