
आॅनलाइन कार्मिकों का कार्यालय द्वारा विवरण प्रपत्र-2 पर फीडिंग के पश्चात उसकी हार्डकापी जिला निर्वाचन कार्यालय(पंचायत) को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें
मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार ने मुख्य कोषाधिकारी कलेक्टेªट कोषागार एवं मुख्य कोषाधिकारी सिविल लाइंस से कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत वर्तमान में प्रपत्र-1 पर सूचना चाही गयी है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रपत्र-1 के आधार पर कार्यालय द्वारा कार्मिंकों का डाटा/विवरण प्रपत्र-2 पर आॅनलाइन फीड किया जाना है। आॅनलाइन कार्मिकों का कार्यालय द्वारा विवरण प्रपत्र-2 पर फीडिंग के पश्चात उसकी हार्डकापी जिला निर्वाचन कार्यालय(पंचायत) विकास भवन, प्रयागराज में प्राप्त कराने के बाद ही, प्राप्ति का प्रमाण देखने के उपरांत ही जनपद के समस्त कार्यालयों का वेतन माह दिसम्बर, 2020 आहरित किया जायेगा।