कौशांबी : समर्थ किसान पार्टी ने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान के लिए जारी किए अभियान के तहत आज सिराथू तहसील में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सिराथू के माध्यम से 6 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित शासन को भेजा। किसान नेता अजय सोनी की अगुवाई में समर्थ किसान पार्टी के तमाम किसान कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय सिराथू में सभा की। सभा में किसान नेता अजय सोनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हितों के साथ प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। आवारा पशुओं की समस्या से किसान बेहद परेशान हो रहा है और अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने किसानों को भी बेवजह पालतू पशुओं को न छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग पशुओं को छुट्टा छोड़ देते हैं और यही पशु खेतो में फसलों का भारी नुकसान करते हैं। इसके बाद किसानों के साथ अजय सोनी ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पाठक, तहसीलदार सिराथू, सिराथू एवं कड़ा बी डी ओ और सिराथू एवं अझुआ के नहर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत सिराथू एवं कड़ा के पशु चिकित्साधिकारी मौजूद थे। बैठक में आवारा पशुओं की समस्याओं से फसलों को हो रहे नुकसान पर गहन वार्ता हुई। साथ ही पशुशालाओं में पशुओं के रख रखाव मे की जारी हीला हवाली एवं पशुओं के चारे आदि पर समुचित ध्यान दिए जाने की मांग पर जल्द समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इ के बाद किसानों की ओर से 6 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने, अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने, आवारा पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान का किसानों को मुववजा देने, युद्धस्तर पर ग्राम पंचायतों में पशुशाला बनवाने, पशुशालाओं का अधिकारियों द्वारा समय समय पर औचक निरीक्षण करने जैसी मांगे शामिल थीं।
अधिकारियों ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में पशुशाला बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या से फसलों के हो रहे नुकसान पर किसानों को राहत के लिए समुचित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ संजीव तिवारी, दिनेश भार्गव, दिलीप तिवारी, अखिलेश शर्मा, रकीब अहमद, सुंदर लाल दिवाकर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।