ग्वालियर। NH-44 ग्वालियर-झांसी मार्ग पर झांसी चुंगी पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना रविवार शाम की है। ट्रक आगरा से रायपुर आलू लेकर जा रहा था। घटना में ड्राइवर और कंडक्टर घायल हुए है। जिनका का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। ग्वालियर से झांसी की ओर जा रहा आलुओं से लदा ट्रक अनियंत्रित होने के कारण पुल पर ही पलट गया। मौके पर पुलिस डायल 100 पहुँचने पर ड्राइवर गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा आवागमन स्वतः चालू कराया गया।