आज मकर संक्रान्ती के उपलक्ष्य में गोपाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा , वृद्धा आश्रम नगला भुस आगरा रोड हाथरस पर वृद्धाओ को भोजन कराया व मात्रृ छाया मे फल वितरण किया गया , जिसमे सोसायटी के संस्थापक एंव सचिव पं. गोपाल शर्मा जी समाज सेवी , सोसायटी अध्यक्ष ललिता पालीवाल , सोसायटी मंत्री कंचन शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा मनजीत कौर, शुसिला देवी नमिता गोयल, माला गोयल, पुनम गोयल, आदि लोग उपस्थित थे ।