आप दिखाते हैं अब तक की बड़ी खबर सरकार के सारे वादे निकले झूठे सरकार इस मुश्किल घड़ी में भी किसानों के साथ कर रही राजनीति पिछले दिनों सरकार ने मंडियों को शुरू करवाया था और कहा था सरकार किसान के अनाज का एक एक दाना खरीदेगी और वादे किए थे की किसाओ को किसी तरह की परेशानी नही आने देगी कोरोना के चलते किसानों को हर हर सहूलियत मिलेगी लेकिन आज आम आदमी पार्टी के के नेता मास्टर बलदेव ने देखा की मंडी में न बारदाना है और न ही बिचारे किसानों की फसल खरीदी जा रही सहूलियत तो दूर किसानों और मज़दूरों कोपानी भी पैसे से खरीद कर पीना पद रहा उसके साथ ही जब विधायक मैडम सातिकार कोर जी से इस मसले पर बात की तो उन्होंने इन गरीब किसानों की परेशानी को छोटी मोटी बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया
इंडियान न्यूज़ 20 से संवादाता जगरूप सिंह मान की ख़ास रिपोर्ट