बच्चों कों “निपुण भारत मिशन के अंतर्गत” उच्च शिक्षा लक्ष्य, की प्राप्ति हेतु पूर्ण मनोयोग से किया जाएगा प्रेरित
चित्रकूट , रामनगर । ब्लाक संसाधन केन्द्र रामनगर में प्री प्राइमरी से सम्बंधित 52 सप्ताह कलेण्डर पर आधारित आंगनवाड़ी कार्यकत्री के क्षमता संवर्धन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर एन पी सिंह ने किया, जिसमें उन्होंने प्री प्राइमरी में आंगनवाड़ी “केन्द्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित बच्चों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण तन्मयता और मनोयोग से शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्री प्राइमरी एजुकेशन ही शिक्षा का द्वार है यदि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे तो आगामी कक्षा 01में नामांकन के समय उनका भाषायी और अंकीय दक्षता को लेकर बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। प्रशिक्षण के प्रारम्भ में प्रतिभागियों का नामंकन, सामग्री वितरण परिचय, आनलाइन प्री टेस्ट हुआ प्रथम सत्र की शुरुआत सन्दर्भदाता संजय तिवारी के व्याख्यान राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं ई.सी. सी.ई. के साथ हुआ। इसके पश्चात् सन्दर्भदाता प्रेमसिंह यादव द्वारा निपुण भारत, National Curriculum Framwork, विद्या प्रदेश स्कूल रेडिनेश के क्रियान्वयन में चर्चा की द्वितीय सत्र में सन्दर्भ दाता श्रीमती पुष्पासिंह द्वारा पहल परिकलन कालंकुर चहक गतिविधि पुस्तिका के उपयोग के विषय में बतलाया तृतीय चक में सन्दर्भदाता श्रीमती सरोजबाला द्वारा कैलेण्डर निर्देशिका के उपयोग पर चर्चा की गई। इस प्रकार कार्यक्रम में सभी एआरपी सन्दर्भदाता बीआरसी के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट