बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज (21 जनवरी) अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. 16 जनवरी को एक्टर पर चोर से चाकू से हमला किया था. जिसके बाद लहूलुहान सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी सर्जरी हुई है. सैफ को भले डॉक्टर्स ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. लेकिन अभी उन्हें पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा. सैफ के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, लेकिन कहा तो ये भी जा रहा है कि वो जल्द इस घर से पूरे परिवार के साथ शिफ्ट हो सकते हैं.
डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ अली खान को भले ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन अभी उन्हें आराम का सख्त जरूरत है. डॉक्टर्स ने कहा कि सैफ चल पा रहे है, बात कर पा रहे है लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में 30 दिन यानी महीना का समय लगेगा. दरअसल, उनकी पीठ से जो 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकला है, उस एरिये की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है जिसे हील होने में महीना भर लगेगा.
न जिम, न शूटिंग
डॉक्टर्स ने उन्हें घर जाने के बाद जल्द ठीक होने के लिए कुछ हिदायतें दी हैं. जैसे सैफ को वजन उठाने, जिम करने और शूटिंग करने से डॉक्टरों ने मना किया है और उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. यानी अब ठीक होने तक सैफ न तो जिन कर पाएंगे और न ही किसी फिल्म की शूटिंग. सैफ को टाइम पर दवाईयां खानी होंगी और कुछ-कुछ दिनों में जनरल सर्जरी फिजिशियन को अपना जख्म कितना भरा वो दिखाना होगा.

तैमूर और जेह के खिलौनों को किया गया शिफ्ट?
वहीं, सैफ अली के परिवार के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होने की चर्चा है. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दंपति के बच्चों तैमूर और जेह के खिलौनों और सामान को सद्गुरु शरण अपार्टमेंट से रात को ही फॉर्चून हाइट्स पहुंचा दिया गया है. हालांकि, सैफ अली खान, करीना या उनके परिवार की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि सैफ अली का आलीशान अपार्टमेंट फॉर्चून हाइट्स मुंबई के टर्नर रोड पर स्थित है.
रोज हो रहे हैं नए खुलासे
सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पुलिस सचेत है और जांच में जुटी हुई है. रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयरफोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी है. पुलिस के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली है. आरोपी वहीं से घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है.
रिक्शा चालकों से लेता था फिल्मी हस्तियों के घरों की जानकारी
पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. वह रिक्शा चालकों से फिल्मी हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. उसने शाहरुख खान, सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी. 30 साल आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से पकड़ा था. अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.