कौशाम्बी उ0प्र0
*अवैध महुआ शराब कारोबारियों की चाँदी!जिम्मेदार मौन*
कौशाम्बी जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध महुआ की शराब धड़ल्ले से बनायी व बेची जा रही है, जिससे थाना क्षेत्र के तराई इलाकों में देर रात तक पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है, नशे में धुत शराबी लड़ाई-झगड़ा व अपराधिक जैसी घटनाओं को अंजाम देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं, एंव जमकर उत्पात मचाया करते हैं,पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गांव गौसपुर, उजहिनी, कुरई,फतेहपुरघाट,मोईद्दीनपुर गौस,बसेढ़ी,फरीदपुर,महगांव आदि तराई इलाकों में इन दिनों अवैध महुआ की शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है,सूत्रों की मानें तो बीट की पुलिस से सांठगांठ कर अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।