चौराहों में बैठकर मैनेज करने का दावा कर रहे हैं शहर कोतवाली, सेल टैक्स,खाद्य विभाग और आबकारी को मैनेज करने का दावा कर रहे हैं पान की गुमटियों में मैनेज करने के दावे हो रहे हैं, “संरक्षण दाताओं में एक शातिर अपराधी का नाम भी सामने आ रहा है जो जेल में मुख्तार अंसारी की बहू और बेटे की मुलाकात के मामले में जेल जा चुका है” आखिर डेविड और लक्ष्मी गुप्ता को कौन पाल रहा है.. शहर में खुले हैं आम चौराहों में मैनेज करने का दावा हो रहा है आखिर कार्रवाई करने से क्यों कतरा रहे हैं अधिकारी… खुलेआम गुटखे की मशीने घर में लगा रखी है… सागर पान मसाले का डुप्लीकेट बाजार में उतारने वाला डेबिड कई गुटखों के अवैध निर्माण कर रहा है.. कई जनपदों में सप्लाई पहुंच रहा है अधिकारियों को मैनेज करने का दावा कर रहा है.. आखिर क्यों पाले जा रहे हैं चित्रकूट में अवैध गुटखा कारोबारी.
रिपोर्टर अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव
पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट