अमेरिका में क़ैलिफ़ोर्निया की मर्सेड काउंटी पुलिस ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि उन्हें एक पंजाबी परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं जिनका कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया गया था.
पुलिस पिछले कुछ दिनों से इस परिवार की तलाश कर रही थी. इस परिवार में 27 वर्षीय जसलीन कौर, 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 39 वर्षीय अमनदीप सिंह और आठ महीने की एक बच्ची शामिल थी.
इस मामले में पुलिस ने कहा है कि उसके पास संदिग्ध अभियुक्त से जुड़ी जानकारियां हैं, लेकिन वे इसे साझा नहीं कर सकते.
पुलिस ने बताया, ”हमें शाम साढ़े पांच बजे एक किसान ने फ़ोन किया था और इस बारे में बताया था. उसके पास ही चारों के शव पड़े हुए थे.”