अमृतपाल के एक साथी तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को खन्ना पुलिस ने काबू किया है। वह अमृतपाल के गनमैन के रूप में काम करता था। पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उससे पूछताछ और फोन की जांच से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथी देश विरोधी गतिविधियों में शमिल थे। यह खुलासा पंजाब पुलिस ने किया। वह अपनी फौज ‘आनंदपुर खालसा फोर्स’ तैयार कर रहा था। इसमें शामिल होने वाले युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। अमृतपाल ने अपने गांव जल्लू खेड़ा के पास नदी किनारे एक फायरिंग रेंज भी तैयार कर ली थी। जहां पर युवाओं को अत्याधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती थी।