पूर्णिया में आयोजित एक रैली के दौरान नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आश्वासन दिया है कि वो अब एनडीए का साथ छोड़कर कभी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ साथियों की वजह से बीच में इधर उधर चले गए थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस दौरान नेताओं का पार्टी बदलने का दौर भी जारी है. ऐसे कई नेता हैं जो चुनाव से पहले हाल फिलहाल में एक पार्टी से दूसरी पार्टी में चले गए. इस बीच सूबे के मुख्य मंत्री नीतीश का बयान सामने आया है. उन्होंने एक बार फिर साफ किया है कि वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन )एनडीए) का दामन कभी नहीं छोड़ेंगे.
सीएम नीतीश ने कहा है कि वो अब एनडीए में छोड़कर नहीं जाएंगे. खास बात ये है कि सीए ने ये बात सोमवार (15 सितंबर) को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान कही. उन्होंने मंच से पीएम को आश्वासन दिया कि वो अब एनडीए के साथ ही रहेंगे और पलटी नहीं मारेंगे. चुनाव से पहले सीएम का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है.











