केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अहम दिशानिर्देश दिए हैं। अब सियासी दलों के साथ राज्य चुनाव मशीनरी नियमित बैठक करेगी। दोहरी वोटर आईडी पर TMC के सवालों के बाद आयोग ने स्पष्टीकरण जारी किया, जिसे तृणमूल कांग्रेस ने खारिज कर दिया। टीएमसी के मुताबिक यह आयोग के अपने ही नियमों और दिशानिर्देशों के खिलाफ है।
दो मतदाता पहचान पत्रों की संख्या एक नहीं हो सकती
तृणमूल कांग्रेस ने डुप्लीटेक वोटर आईडी के मामले में चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण को ‘छिपाने का प्रयास’ करार दिया। आयोग के दिशानिर्देशों का जिक्र करते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल- तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि दो मतदाता पहचान पत्रों (EPIC) की संख्या एक जैसी नहीं हो सकती। इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबरों में दोहराव को टीएमसी ने महाघोटाला करार दिया। पार्टी ने कहा है कि चुनाव आयोग को 24 घंटे के भीतर अपनी गलती स्वीकार करनी होगी।
TMC ने गलती स्वीकारने के लिए 24 घंटे का समय दिया
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने मंगलवार को चुनाव आयोग के स्पष्टीकरण का अंश साझा किया। गोखले ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों की किताब- ‘निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों के लिए पुस्तिका’ के अंश साझा कर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले टीएमसी ने आयोग को डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी धांधली के मामले में आयोग को गलती स्वीकारने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। लेकिन ईसीआई के जवाब के बाद आयोग की पोल खुल चुकी है। बता दें कि इस मुद्दे को सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उठाया था।