ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दाखिल रिमांड आवेदन में Hemant Soren व उनके करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह के बीच वाट्सएप चैट का खुलासा किया है। दोनों के बीच बातचीत से संबंधित 539 पन्ने निकाले गए हैं। इसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग सरकारी दस्तावेज का आदान-प्रदान से लेकर और भी कई चीजों को लेकर बातें हुई हैं। पूर्व सीएम ने माना कि उक्त चैट उनके बीच बातचीत से ही संबंधित हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। ED Action Hemant Soren: ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दाखिल रिमांड आवेदन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह के बीच वाट्सएप पर बातचीत के चैट का भी उल्लेख किया है और उससे संबंधित कुछ नमूने भी प्रस्तुत किया है। ईडी ने बताया है कि दोनों के बीच बातचीत से संबंधित 539 पन्ने निकाले गए हैं। ये चैट गोपनीय दस्तावेजों के आदान-प्रदान से संबंधित हैं।
हां मेरा ही है चैट: हेमंत सोरेन
