अतीक अहमद के बाद उसकी पत्नी ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पुल, आईजी-एडीजी पर लगाए गंभीर आरोप पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के बाद उसकी पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधे हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इसके साथ ही आईजी और एडीजी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के बाद उसकी पत्नी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधे हैं। शाइस्ता परवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अच्छे और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। सीएम योगी ने प्रदेश में बहुत विकास किया है। वह अच्छा काम कर रहे हैं। शाइस्ता ने इस दौरान आईजी और एडीजी पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि अधिकारियों को लेकर उन्होंने सीएम योगी को पत्र भी लिखा है। कुछ दिन पहले गुजरात की जेल से पेशी पर लखनऊ आए अतीक अहमद ने भी सीएम योगी की तारीफ की थी। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।