अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, अतीक अहमद के छोटे बेटे अहजम और आबान बाल संरक्षण गृह से रिहा किए गए हैं. अतीक के चौथे नंबर के बेटे अहजम और पांचवें व सबसे छोटे बेटे आबान को बल संरक्षण गृह से रिहा किया गया. इन दोनों की कस्टडी बुआ परवीन को सौंपी गई है. परवीन अतीक अहमद की बहन हैं. अतीक के ये दोनों बेटे 4 मार्च से प्रयागराज के राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में थे. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद हुई अतीक के दोनों बेटों की रिहाई हुई है, बुआ परवीन अहजम और आबान को अपने साथ लेकर गई हैं.