- मुंबई वसई ईस्ट भोइडापाड़ा निर्मला स्कूल पाल नगर राजेंद्र पाल ने कुछ 2 साल पहले एक व्यक्ति भाड़े पर रखा बिना एग्रीमेंट पे जिसका अचानक उस व्यक्ति की मौत हो गई ना तो उसका कोई नाम पता चल रहा है ना तो कोई एड्रेस है लोगों का कहना है कि वह बंगाल का रहने वाला था बिल्डर रामप्रसाद ने अपनी दुकान को राजेंद्र पाल के हाथ बेचा था उन्होंने इस दुकान को भाड़े पर इस व्यक्ति के हाथ दे दिया था यह व्यक्ति की उम्र लगभग 55 साल की लगभग है यह व्यक्ति सुबह उठकर कुर्सी पर बैठा अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई घटनास्थल पर मौजूद शिवनारायण पाल ने वॉल्यूव पुलिस चौकी फोन करके पुलिस वालों को इनफॉर्म किया वहां से आए दो हवलदार आर्य सिंधी जेएस जाधव और मौके पर पहुंचे शिवसेना उप योदव प्रमुख नंदू पाटिल यह लोगों ने शव का पंचनामा कराकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मुंबई से इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार रिजवी की खास रिपोर्ट