अंमृधारी लड़कियों के साथ हुई मारपीट ककारों की गई बेअदबी
पुलिस ने न मात्र धराए लगा मामला किया रफा दफ़ा परिवार ने लगाए दोश.
एंकर) पंजाब में गुरसिख परिवारों के साथ मारपीट और उनके ककारों की बेअदबी करने की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही आए दिन पंजाब में सिखों के ककारों की बेअदबी करने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही एक मामला ज़िला फ़िरोज़पुर के कस्बा मुदकी से सामने आया है। जहाँ एक गली के विवाद को लेकर अमृतधारी लड़कियों के साथ बुरी तरा मारपीट की गई है। यहाँ ही बस नहीं उनको बालो से पकड़कर सड़क पर घुमाया गया और उनकी किरपान भी छीन कर ले गए। जानकारी देते पीडित परिवार ने बताया कि उनके पड़ोसी गुरदेव सिंह और सुखदेव सिंह के साथ कुछ दिन पहले मामूली झगड़ा हुआ था जिसको लेकर गुरदेव सिंह और सुखदेव सिंह और 10 से 15 लोगों ने 18 /06 /2020 की रात को उन पर हमला कर दिया इस हमले दौरान उनके पूरे परिवार की बुरी तरा मारपीट की गई जिस के बाद परिवार की तरफ से कस्बा मुदकी की पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराए गए. जिसको लेकर पुलिस की तरफ से मारपीट करने वाले व्यक्तियों को काबू तो किया गया परन्तु न मात्र धराए लगा पर्चा दर्ज कर दिया गया जिस पर उन लोगो ने आसानी के साथ ज़मानत लेकर फिर परिवार को धमकाना शुरू कर दिया जिस के बाद परिवार की तरफ से एस एस पी फ़िरोज़पुर के पास भी शिकायत की गई परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। हैरानी तो इस बात की है कि जो पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया गया है। उस में पुलिस की तरफ से इन लड़कियों के साथ मारपीट करने की ही धराए लगाई गई हैं जब कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की धारा लगनी चाहिए थी परन्तु पुलिस ने जानबूझकर हमलावरों को फ़ायदा देने के लिए उस धारा का जिक्र ही नहीं किया जिसको लेकर परिवार की तरफ से पुलिस के उच्च आधिकारियों और सिक्ख जत्थेबंदियो से मदद की गुहार लगाई जा रही है।
उधर जब इस सम्बन्धित डी एस पी सतनाम सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामलो की जांच कर रहे हैं जांच होने के बाद कार्यवाही की जाएगी.
ब्यूरो चीफ तलवंडी इंडियन न्यूज़ 20 से जगरूप सिंह मान की रिपोर्ट