माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश चित्रकूट के आवास परिसर में न्यायिक अधिकारियों, बार के सम्मानित सदस्यगण, न्यायालय के कर्मचारियों एवम अन्य द्वारा योग दिवस मनाया गया ।
श्री विकास कुमार प्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश चित्रकूट द्वारा कहा गया कि योग अपने आप में व्यापक शब्द है। योग हमारे शरीर, आत्मा एवं चित्त को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। योग अपने आप में इतना प्रभावशाली है कि यदि किसी व्यक्ति को रोग होता है तो योग में उसका निदान संभव है । विशिष्ट प्रकार की योग क्रियाएं करने से व्यक्ति अपने आपको भीतर से शुद्ध कर सकता है। आज की भागदौड़ की जिंदगी में थोड़ा समय स्वयं एवं योग के लिए अवश्य निकालें जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर श्री श्रीकृष्ण यादव, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटनादावा न्यायाधिकरण, श्री राकेश कुमार यादव प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्री राममणि पाठक, प्रथम अपर जिला जज, श्रीमती रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, श्रीमती नीलू मैनवाल सचिव/अपर जिला जज, श्री राजेन्द्र कुमार भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्रकूट, श्री सूर्यकान्त धर दुबे सिविल जज (सी०डि०), श्रीमती सैफाली यादव सिविल जज (जू०डि०), सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट, रवि श्रीवास्तव, रितेश सिंह, श्री राजेश यादव, कंचन सिंह, प्रिया, शानू सिंह, अनुराग चन्देल आदि न्यायिक कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट श्रीमती नीलू मैनवाल द्वारा जिलाकारागार चित्रकूट में निरूद्ध बन्दियों के मध्य भी जेल अधिकारियों व जनशिक्षण संस्थान चित्रकूट के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री शशांक पाण्डेय अधीक्षक, जिला कारागार चित्रकूट, श्री सन्तोष कुमार वर्मा, श्री रजनीश सिंह, श्री चितरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, श्रीमती बृजकिशोरी, श्री प्रमोद कुमार कनौजिया उपकारापाल, डा० रामानुजम, श्री अनिल कुमार सिंह जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट, श्री जानकी शरण निषाद, श्रीमती पद्मसिंह व कु० अनन्या सिंह सामाजिक कार्यकर्ता व जेल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अभिषेक ओबेरॉय
जिला महासचिव
पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट