बीकानेर चूरू निवासी सुचित्रा को लगातार छींके आना कभी पुरे शरीर पर खुजली आना ,रात को नाक बंद हो जाना से परेशान थी काफी डॉक्टर्स से दिखाने पर भी आराम न था फिर बीकानेर के होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ भानु प्रताप सिंह के परामर्श पर उन्होंने एलर्जिक रायनाइटिस और अरटीकेरिया की संभावना बता विस्तृत एलर्जी स्क्रीनिंग टेस्ट करवाया परिणाम चौकाने वाले थे, उनमे अंगेज़ी दवाई ओफ्लोक्सासिन ,डिक्लोफेनिक (1.20) ,डॉक्सीसाइक्लिन (1.20) ,टिनिडाज़ोल (1.00) ,क्लोक्सासिलिन(1.10), घरेलु धूल (3.90 ),परफ्यूम (1.20) ,भिंडी(1.70),फफूंद(2.30 ) डिटर्जेंट (1.30) गेंहू (2.50) से एलर्जी थी। फिर डॉ भानु प्रताप सिंह से 4 महीने इलाज के बाद सुचित्रा को कोई तकलीफ महसूस नहीं हो रही थी तो पुनः विस्तृत एलर्जी स्क्रीनिंग टेस्ट कराया गया , होम्योपैथी और डॉ भानु प्रताप सिंह ने एक बार फिर कमाल दिखाया और परिणाम डिक्लोफेनिक (0.30 ), डॉक्सीसाइक्लिन (0 .18) , घरेलु धूल (0 .02) , भिंडी (0. 22 ),फफूंद (0. 11 , गेंहू (0.09) आये। .जो की सामान्य पाए गए। अभी होम्योपैथी दवाइयों से सुचित्रा का खानपान और रहन सहन सामान्य हो गया है
रिपोर्टर सैय्यद अल्ताफ़ हुसैन